समीर ( प्रायोगिक सूक्ष्मतरंग इलेक्ट्रॉनिकी इंजीनियरी तथा अनुसंधान संस्था ) भारत सरकार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला है।
समीर कोलकाता केंद्र आर एफ, सूक्ष्मतरंग एवं मिलीमीटर तरंग प्रौद्योगिकी, ई एम आई / ई एम सी के क्षेत्र में प्रगत अनुसंधान एवं विकास तथा इससे संबंधित उपयोग कर्ता की आवश्यकता के लिए अनुसंधान एवं विकास की परियोजनाएं लेकर तथा परामर्श सेवाएं देकर अपने उद्देश्यों का अनुसरण कर रहा है। इन परियोजनाओं तथा सेवाओॆं के माध्यम से इस केंद्र ने उद्योगों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाइयों से पारस्परिक सहयोग को बढ़ाया है और उनके विकास में योगदान किया है।
*** NEW Observance of Vigilance Awareness Week - 2020 • Click here for details.